अशोकनगर: दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म के मामले में दो दोस्त गुजरात से गिरफ्तार

 




अशोकनगर,17 अप्रैल(हि.स.)। एक सप्ताह पूर्व दो सगी नाबालिग बहनों को बहला-फुसला कर ले जाकर दुष्कर्म करने वाले दो दोस्तों को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर नाबालिगों को दस्तयाब किया है। मामला देहात थाना अंतर्गत शंकर कालोनी का है। टीआई देहात आरपीएस चौहान ने बुधवार को जानकारी में बताया कि एक सप्ताह पूर्व शंकर कालोनी निवासी दो सगी नाबालिग बहनों के गायब होने की रिपोर्ट पर से पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही थी। सायवर सेल और अन्य सूत्रों से पुलिस को पता चला कि दोनों नाबालिग महसाणा(गुजरात) में आरोपितों के साथ हैं।

उन्होंने बताया कि जानकारी लगने पर देहात पुलिस द्वारा एक टीम महसाणा भेजी गईं। जहां से दोनों नाबालिगों को दास्तयाब कर आरोपित युवकों शिवजीत और माखन को गिरफ्तार कर लाया गया है। जानकारी में बताया गया कि आरोपित युवक शिवजीत नाबालिगों की मां के साथ मजदूरी काम किया करता था और उसके पारिवारिक संबंध थे, वहीं दूसरा आरोपित माखन निवासी धरनावदा शिवजीत का दोस्त है। आरोपित शिवजीत नाबालिगों के परिवार के साथ पारिवारिक संबंधों का लाभ उठाते हुए अपने दोस्त के साथ दोनों बहनों को बहला-फुसला कर गुजरात ले गए थे। जहां उनके साथ दोनों दोस्त दुष्कर्म करते रहे। पुलिस नाबालिगों की मां की रिपोर्ट पर से दोनों आरोपितों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार/मुकेश