राजगढ़ः विधुत लाइन पर काम करने के दौरान करंट की चपेट में आने से दो की मौत, दो घायल
राजगढ़,18 जून (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सोनकच्छ में बिना परमिट के विधुत लाइन पर काम करने के दौरान करंट की चपेट में आने से दो कर्मियों की मौत हो गई। वहीं दो कर्मचारी घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती शाम नरसिंहगढ़ क्षेत्र के छोटा बैरसिया ग्रिड के समीप सोनकच्छ गांव में ठेकेदार के कहने पर बिना परमिट के विधुत लाइन पर पांच से छह कर्मचारी काम कर रहे थे तभी लाइन चालू होने पर हादसा हो गया, जिसमें अभिषेक (22) पुत्र इंदरसिंह निवासी गिंदौरहाट और संदीप (19)पुत्र हेमराज प्रजापति निवासी गिंदौराहाट थाना सुठालिया की मौत हो गई जबकि मुकेश (35) पुत्र रामचरण वर्मा निवासी सोनकच्छ और विक्रम (22)पुत्र मांगीलाल प्रजापति निवासी गिंदौरहाट गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा