जबलपुरः दो दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान मेला संपन्न
- प्रदेश भर के विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया पुरस्कृत
जबलपुर, 12 सितंबर (हि.स.)। विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान विषयों पर आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान मेला का गुरुवार शाम को प्रांतीय शिक्षा महाविद्यालय के प्रेक्षाभवन में समापन हुआ। विधायक डॉ अभिलाष पांडे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समापन समारोह की अध्यक्षता विधायक संतोष बरकड़े ने की।
समापन कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्जवलन से हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं और आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि विज्ञान मेले में मध्यप्रदेश के सभी विधार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सभी विषयों पर शिक्षकों के मार्गदर्शन के कारण ही विद्यार्थियों का विकास संभव हुआ है, यह अनुकरणीय है। व्यवहारिक जीवन में अग्रसर होने के लिए वैज्ञानिक सोच का होना अत्यंत आवश्यक है।
विधायक डॉ. पांडे ने मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों से कहा कि हमें चुनौतियों से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उनका सामना करना चाहिए। अगर हम पूर्ण मनोयोग से प्रयास करते रहेंगे तो एक दिन निश्चित रूप से सफल होंगे। उन्होंने कहा कि विज्ञान मेले में जिन विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त नहीं हुआ है वे निराश न हो। अपने प्रयास से प्रदेश स्तर तक पहुंचना अत्यंत गर्व की बात है। उन्होंने सभी बच्चों से अपने प्रयास एवं नवाचार से विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने की बात कही और पर्यावरण को बचाने के लिए सभी बच्चों को अपने जन्म दिवस में एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने का संकल्प ही दिलाया।
विधायक संतोष बरकडे ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल एवं विज्ञान मेला के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन संस्कारधानी जबलपुर में होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मेले में बच्चों का प्रस्तुतीकरण अत्यन्त आकर्षक और ज्ञानवर्धक रहा है। विद्यार्थी जीवन की कठिनाईयों से उभरकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण को उजागर करने का ध्येय इस कार्यकम ने पूर्ण किया है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक छात्रों को इसका लाभ मिल सकेगा और दूसरे छात्र भी इससे प्रेरणा ले सकेंगे. कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी ने राज्य स्तरीय विज्ञान मेला के आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
राज्यस्तरीय विज्ञान मेला में 10 संभागों (जोन) से माध्यमिक स्तर के कक्षा छटवीं से आठवीं एवं उच्च माध्यमिक स्तर के कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के कुल 210 प्रतिभागियों, 78 मार्गदर्शक शिक्षकों एवं 10 जोन प्रभारियों ने सहभागिता की। विज्ञान मेला अंतर्गत गणित, विज्ञान , पर्यावरण ,सामाजिक विज्ञान विषयों से संबंधित मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें प्रत्येक स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र पुरस्कार स्वरूप दिया गया। मेले में विज्ञान संगोष्ठी, तात्कालिक भाषण ,लघु नाटिका, प्रश्न मंच, पर्यावरण गीत,शिक्षण सहायक सामग्री जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
समापन कार्यक्रम में अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सिंह राज्य शिक्षा केन्द्र के संयुक्त संचालक संजय पटवा, बी.आर सूर्यवंशी, सुनील श्रीवास्तव, एनसीईआरटी के आर.पी. त्रिपाठी, सुश्री फरख्या,जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, डी.पी.सी योगेश शर्मा, पी.एस.एम. प्रभारी प्राचार्य डॉ.ए.एन.माथुर, डॉ.ज्योति खरे, डॉ. राम नरेश पटेल, डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ. रीना जैन, ललिता सप्रा, डॉ. राजकुमारी दुबे, डॉ. अरूणा वर्मा, रीनू मौर्य, जी.पी. यादव, ज्योत्सना दुबे, अर्चना दुबे, टी.जी. नियोगी, सुनीता जैन, मेघना सिंह, विनीत चौहान एवं मृदुला शुक्ला उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर