खरगोनः अवैध हथियारों का निर्माण व खरीद- फ़रोख़्त करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

 




- आरोपियों के कब्जे से कुल लगभग 4,40,000 रुपये कीमत के 25 अवैध फायर आर्म्स जब्त

- पिस्टल बनाने वाले सिकलीगर के कब्जे से अवैध फायर आर्म्स बनाने की सामग्री भी जप्त

खरगोन, 28 मई (हि.स)। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों की पुलिस टीम को लगातार अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे धवस्त करने हेतु व पुलिस के मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखी जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिणामस्वरूप थाना भीकनगाँव पुलिस टीम के द्वारा अवैध हथियारों का निर्माण कर खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 4,40,000 रुपये कीमत के 25 अवैध फायर आर्म्स जब्त किए गए हैं।

पुलिस के मीडिया प्रभारी आशीष शर्मा ने मंगलवार को बताया कि थाना भीकनगाँव चौकी बमनाला पर सोमवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सेल्दा पुल बमनाला के पास अवैध हथियारों की खरीद-फ़रोख़्त होने वाली है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्र सिंह बघेल व अनुविभागीय अधिकारी भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन में अनुभाग भीकनगाँव से थाना प्रभारी गोगावां दिनेश सोलंकी, थाना प्रभारी भीकनगाँव मीना कर्णावत, चौकी प्रभारी अहिरखेड़ा उनि धर्मेन्द्र यादव व प्रभारी बमनाला सउनि शत्रुघन देशमुख के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया व पुलिस टीम को मुखबिर सूचना से अवगत कराया गया।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार सेल्दा पुल बमनाला के पास झाड़ियों की आड़ लेकर छुपकर पुलिस टीम के द्वारा आने जाने वाले लोगों पर निगाह रखी गई। थोड़ी देर बार मुखबिर के बताए हुलिये अनुसार एक व्यक्ति सेल्दा-सिगनूर तरफ से पैदल-पैदल आता हुआ दिखाई दिया। थोड़ी देर बाद एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया जो पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दिलीप पुत्र गोरेलाल सिंसोदिया जाति भीलाला उम्र 26 साल निवासी ग्राम अंजनगांव थाना बिस्टान का होना बताया। पुलिस टीम के द्वारा दिलीप की तलाशी लेने पर उसकी कमर से दो पिस्टल मिली। दिलीप से पिस्टल रखने के संबंध में लाइसेंस या दस्तावेज का पूछने पर उसने कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया।

पुलिस टीम द्वारा दिलीप से पिस्टल के संबंध मे पूछताछ करने पर दिलीप ने बताया कि उक्त अवैध पिस्टल ग्राम सिगनूर के तकदीर उर्फ कट्टा सिकलीकर से खरीदी है जो अभी वर्तमान में अपने घर के पीछे अवैध पिस्टलें तैयार कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को दिलीप की निशानदेही पर तकदीर उर्फ कट्टा सिकलीकर के घर के पीछे दबिश देने हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा तकदीर उर्फ कट्टा सिकलीकर के घर के पीछे घेराबंदी कर दबिश दी गई, जिसमें तकदीर उर्फ कट्टा सिकलीकर मौके पर अपने घर के पीछे अवैध पिस्टल बनाते पाया गया।

पुलिस टीम द्वारा आसपास तलाशी ली गई, जिसमें पुलिस टीम को तकदीर उर्फ कट्टा सिकलीकर के पास से अवैध हथियार के निर्माण की सामग्री जैसे संडासी, ग्राईन्डर मशीन, हथौडा, पाईप, पतरे अर्धनिर्मित पिस्टलों का ढांचा एवं अन्य लोहे का सामान तथा उसके पास ही रखी सफेद रंग की थैली में कुल 17 पिस्टल कुल कीमत लगभग 3,40,000/- रुपये, एक अर्धनिर्मित पिस्टल कीमती लगभग 10,000/- रुपये तथा दूसरी सफेद रंग की थैली में कुल पांच नग अवैध 12 बोर के देशी कट्टे कीमती 50,000/- रुपये। इस प्रकार कुल 23 अवैध फायर आर्म्स कीमती लगभग चार लाख रुपये, दिलीप से दो अवैध पिस्टल कीमत लगभग 40,000/- रुपये तथा अवैध पिस्टल बनाने की सामग्री कीमत लगभग 20,000/- रुपये, कुल लगभग 4,60,000/- का मशरूका विधिवत जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा दो आरोपितों दिलीप पुत्र गोरेलाल सिंसोदिया जाति भीलाला उम्र 26 साल निवासी ग्राम अंजनगांव थाना बिस्टान और तकदीर उर्फ कट्टा पुत्र रतनसिंह टकराना जाति सिकलीगर उम्र 38 साल निवासी ग्राम सिगनूर को गिरफ्तार किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश