राजगढ़ः युवक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले फरार दो आरोपित गिरफ्तार

 


राजगढ़,23 जून (हि.स.)। कुरावर थाना पुलिस टीम ने चार सप्ताह पूर्व ग्राम झाड़ला निवासी 22 वर्षीय को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में पांच आरोपित पूर्व में ही गिरफ्तार किए गए थे।

थाना प्रभारी मेहताब सिंह ठाकुर ने रविवार को बताया कि 26 मई को ग्राम झाड़ला निवासी 22 वर्षीय गौरव मीना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मामले में मर्ग जांच के आधार सात आरोपितों के खिलाफ धारा 306, 342, 323, 365 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में घटनादिनांक से फरार संजू पुत्र सुरेश मीना और नरेन्द्र पुत्र नवलसिंह मीना निवासी कोटरीकला को गिरफ्तार किया है, जबकि लखन मीना, रामनिवास मीना, जगदीश मीना, उदय मीना, नवलसिंह मीना पूर्व में ही गिरफ्तार किए गए थे। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी मेहताबसिंह ठाकुर, एसआई अरविंदसिंह राजपूत, प्रआर.मनोज परिहार, आर.संदीप विश्वकर्मा, राहुल कारपेंटर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा