राजगढ़ः डीजल चोरी के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार, कार बरामद
राजगढ़,13 जनवरी (हि.स.)। माचलपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दस दिन पहले पेट्रोल पंप पर खड़े वाहन से डीजल चोरी के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में उपयोग की गई कार व डीजल जब्त किया।
थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती के अनुसार 10 जनवरी को ट्रक चालक कंवरलाल ने शिकायत दर्ज कि थी, पिछले सप्ताह राधा पेट्रोलपंप के सामने खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीएच 6606 से अज्ञात बदमाश 220 लीटर डीजल चोरी कर ले गये, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीसीटीव्ही. कैमरों की मदद से संदिग्ध मारुति कार क्रमांक एमपी 04 केजी 2709 को पकड़ा, जो पेट्रोलपंप पर आती-जाती दिखी थी। संदिग्ध कार के मालिक का पता लगने पर आरोपित रामेश्वर वर्मा (20) साल निवासी दुल्तारिया थाना पचोर और दिनेश वर्मा (21) साल निवासी पानिया थाना पचोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से घटना में उपयुक्त कार व डीजल जब्त किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती, प्रआर.कमलसिंह, श्रीकांत, आर.रविन्द्र, विष्णू सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा