राजगढ़ःहिरण का शिकार करने वाले आरोपित गिरफ्तार, बंदूक व बाइक जब्त

 


राजगढ़,18 दिसम्बर(हि.स.)। पचोर थाना पुलिस टीम ने सोमवार को ग्राम कंजरपुरा के समीप मिले मृत हिरण के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बंदूक से गोली मारकर हिरण का शिकार किया था। आरोपितों के कब्जे से वारदात में उपयोग की गई बाइक व बंदूक भी जब्त की गई है।

थानाप्रभारी आकांक्षा शर्मा ने बताया कि ग्राम कंजरपुरा निवासी सुधीर पुत्र कोमल कंजर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दो व्यक्तियों द्वारा बंदूक से एक हिरण का शिकार किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से हिरण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। पुलिस ने मामले में आरोपित अमीन खान व आसिफशाह खान निवासी पचोर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 9,39 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयोग की गई पल्सर बाइक व बंदूक जब्त की है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी आकांक्षा शर्मा, एएसआई रामदास सोलंकी, सुरेश मेवाड़े, आर.राजकिशोर ,अक्षय सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक