देवासः बेकाबू ट्रक कार पर पलटा, एक महिला की मौत, पांच घायल
देवास, 10 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय देवास के करीबी ग्राम कम्पेल के पास रविवार शाम को इंदौर से उदयनगर आ रहे जायसवाल परिवार की कार पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा इंदौर जिले के कम्पेल-उदयनगर मार्ग पर हुआ। यहां ग्राम कम्पेल के पास ट्रक एमपी 19 एचए 4764 अचानक अनियंत्रित हो गया और पास से गुजर रही कार पर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कार सवार लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में कार सवार 40 वर्षीय अंजू पत्नी अनिल जायसवाल की मौत हो गई। वहीं 35 वर्षीय सुमित, 55 वर्षीय सविता, 28 वर्षीय पूर्णिमा, 10 वर्षीय मितल, 11 वर्षीय टुक्को घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए इंदौर ले जाया गया। सभी निवासी ग्राम मिर्जापुर उदयनगर के हैं। यह लोग इंदौर के समीप एक स्कूल में बच्चों की पैरेंट्स मीटिंग में शामिल होने के लिए गए थे, वहां से लौटते समय हादसा हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश