मुरैना: श्रद्धालुओं के वाहन में ट्रक डम्पर ने मारी टक्कर, दो की मौत, आठ घायल

 


मुरैना, 12 अक्‍टूबर (हि.स.)। मातारानी के दर्शन करने शिवपुरी जिला के बैराड़ जा रहे श्रृद्धालुओं के वाहन में डंपर ने जोरदार टक्कर मारी दी। इस घटना में वाहन चालक व मालिक की मृत्यु हो गई, वहीं 8 महिला - पुरूष घायल हो गए थे। यह सभी श्रृद्धालुओं मुरैना शहर के रामनगर मोहल्ला के निवासी हैं। यह सभी एक निजी वाहन से गुरूवार रात बैराड़ के लिए रवाना हुए थे। वहां स्थित प्रसिद्ध मातारानी के दर्शन करना चाहते थे। रात के समय श्रृद्धालुओं का वाहन श्योपुर जिला के गसवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढहेरा गांव के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रक डंपर ने श्रृद्धालुओं के वाहन में जोरदार टक्कर मारी दी। जिससे चालक सहित वाहन में बेठे सभी यात्री घायल हो गए। सडक़ से निकले राहगीरों ने वाहन से निकालकर घायलों को निजी वाहनों व एंबुलेंस से मुरैना जिला के पहाडग़ढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने सभी घायलों की प्राथमिक चिकित्सा के बाद मुरैना स्थानांतरित कर दिया।

मुरैना जिला चिकित्सालय से तीन गंभीर घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर भी भेज दिया गया है। घटना के ट्रक चालक फरार हो गया था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला श्योपुर की गसवानी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इस दुर्घटना में रेखा बिजेंद्र परिहार 35,मालती वीरेंद्र परिहार 30, नारायण करण सिंह परिहार 60, काजल राजकुमार परिहार 18, रामवती राजकुमार परिहार 45, ममता रविंद्र परिहार 32, रमेश मोतीराम परिहार 56, गजेंद्र नारायण परिहार 52 गंभीर रूप से घायल हो गए। मुरैना में गंभीर स्थिति को देखते हुये रमेश, गजेन्द्र सहित तीन घायलों को ग्वालियर भेजा गया। इस घटना में वाहन मालिक बनवारीलाल डण्डौतिया तथा वाहन चालक कन्हैया छारी की मृत्यु हो गई। गसवानी पुलिस ने मृतक बनवारीलाल डण्डौतिया तथा मुरैना पुलिस ने कन्हैया छारी का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा