खरगोनः  जनजाति बालक छात्रावास अधीक्षक निलंबित

 

भोपाल, 3 अक्टूबर (हि.स.)। जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के निर्देश पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य खरगोन ने उत्कृष्ट जनजाति बालक छात्रावास, मण्डलेश्वर के अधीक्षक (प्राथमिक शिक्षक) कडवा सांवले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह जानकारी गुरुवार को जनसम्पर्क अधिकारी घनश्याम सिरसाम ने दी।

उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट जनजाति बालक छात्रावास, मण्डलेश्वर, जिला खरगोन में निवासरत छात्रों को प्रताड़ित किये जाने संबंधी एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें छात्रावास अधीक्षक की लापरवाही सामने आई है। जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह ने अपने बयान में कहा कि घटना के संबंध में सहायक आयुक्त, खरगोन को भी कारण बताओ नोटिस (स्पष्टीकरण) जारी किया जाएगा कि छात्रावास अधीक्षकों पर उनका प्रभावी नियंत्रण क्यों नहीं है। मंत्री के निर्देश पर सहायक आयुक्त ने छात्रावास अधीक्षक को निलंबित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर