मंदसौर: जिला जेल में विधिक जागरूकता एवं योग शिविर के साथ हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

 


मंदसौर, 21 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर कपिल मेहता के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला जेल, मंदसौर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

उपरोक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के जिला न्यायाधीश, सचिव सिद्धार्थ तिवारी द्वारा बंदियों को उनके विधिक अधिकारों से अवगत कराया गया एवं जिला जेल के अंतर्गत खान-पान की गुणवत्ता, जेल की साफ-सफाई व्यवस्था, जेल अधिकारियों का उनके प्रति व्यवहार एवं उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई। श्री तिवारी के द्वारा बंदियों के योग प्रशिक्षण सत्र के दौरान उन्हे योग के महत्व के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए नियमित रूप से योग किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।इस शिविर के साथ ही मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार ’पंच-ज’ अभियान के अंतर्गत जिला जेल मंदसौर में वृक्षारोपण किया गया।

उक्त शिविर में जिला जेल अधीक्षक पी.के.सिंह. जेल स्टॉफ, पी.एल.वी. नवीन नेमा, श्रीमती सीमा नागर एवं बंदीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश