जबलपुर: ट्रांसफार्मर में लगी आग, बाल-बाल बचे पास में खड़े लोग

 


जबलपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। कोतवाली थाना अंतर्गत पुरानी चरहाई स्थित एक ट्रांसफार्मर में गुरूवार को अचानक आग लग गई। आग लगने से ट्रांसफार्मर के नीचे लगी दुकानो में अफरा-तफरी मच गई । वहां मौजूद एक युवक ने बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड दोनों को खबर की। मौके पर जब तक फायर ब्रिगेड का दस्ता पहुंचता तब तक क्षेत्रीय नागरिकों ने रेत के माध्यम से उस आग पर काबू पा लिया ।

उल्लेखनीय है कि ट्रांसफार्मर में बड़ी मात्रा में तेल भरा रहता है, यदि आग तेल तक पहुंचती तो स्थिति और भयावह होती। बहरहाल क्षेत्रीय नागरिकों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया ।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक