ग्वालियर जिले की 3,11,727 लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री ने पहुंचाई 38.32 करोड़ से अधिक धनराशि
- सीएम किसान कल्याण योजना के तहत 1,13,514 किसानों के खातों में पहुँचे लगभग 21.85 करोड़ रुपये
ग्वालियर, 5 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टीकमगढ़ जिले के छिपरी में शुक्रवार को आयोजित हुए कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के जरिए ग्वालियर जिले के हितग्राहियों के खातो में भी धनराशि पहुँचाई। उन्होंने लाड़ली बहना योजना के तहत ग्वालियर जिले की 3 लाख 11 हजार 727 बहनाओं के खातों में लगभग 38 करोड़ 32 लाख 25 हजार रुपये की राशि अंतरित की। इसी तरह मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत जिले के एक लाख 13 हजार 514 किसानों के खातों में 21 करोड़ 84 लाख 74 हजार रुपये की धनराशि पहुँचाई।
ग्वालियर जिले की रसोई गैस कनेक्शनधारी 57 हजार 929 लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लगभग एक करोड़ 23 लाख रुपये का मार्च महीने का अनुदान पहुँचाया। इसी तरह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत उन्होंने जिले के 37 हजार 613 हितग्राहियों के खातों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के रूप में लगभग 2 करोड़ 25 लाख 68 हजार रुपये की धनराशि अंतरित की।
शुक्रवार को यहाँ जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश जाटव व उपाध्यक्ष प्रियंका घुरैया एवं कलेक्टर रुचिका चौहान ने किसानों एवं लाड़ली बहनों का पुष्पाहारों से स्वागत किया और उन्हें प्रमाण-पत्र सौंपे। साथ ही प्रतीक स्वरूप लाडली बहनाओं को गैस सिलेंडर का अनुदान पत्र सौंपे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
सीधे प्रसारण के जरिए सुना मुख्यमंत्री डॉ. यादव का उदबोधन
टीकमगढ़ जिले के छिपरी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में कार्यक्रम में मौजूद किसानों व लाड़ली बहनाओं, जनप्रतिनिधियों एवं अन्य प्रतिभागियों ने टीवी स्क्रीन से मुख्यमंत्री डॉ. यादव का उदबोधन सुना। इसी तरह जिले के विभिन्न ग्रामों में वेबकास्टिंग के जरिए किसान भाईयों व लाड़ली बहनाओं एवं अन्य हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए कार्यक्रम को वेबकास्टिंग के जरिए देखा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा