मप्रः मुख्यमंत्री मंगलवार को किसानों के खाते में अंतरित करेंगे किसान कल्याण योजना की द्वितीय किश्त
इंदौर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार, 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की द्वितीय किश्त किसानों के खाते में अंतरित करेंगे। इस योजना के तहत इंदौर जिले के 73 हजार 705 किसान लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री इन किसानों के खाते में राशि का अंतरण मंदसौर जिले में आयोजित कार्यक्रम में माध्यम से ऑनलाइन करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनांतर्गत हितग्राही किसानों को योजना की द्वितीय किश्त प्राप्त होगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत एक वित्तीय वर्ष में कुल 6 हजार रुपये की राशि तीन समान किश्तों में प्रदान की जाती है। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण 29 अक्टूबर 2024 को इंदौर जिले में दिखाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर