सतनाः समर कैम्प के तहत जिले भर में दिया जा रहा विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण
- 1200 से अधिक प्रषिक्षाणार्थी समर कैंप में ले रहे भाग
सतना, 11 मई (हि.स.)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी एसपी तिवारी ने शनिवार को बताया कि जिले में ग्रीष्म अवकाश में समर कैम्प चिन्हित स्थलों पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। समर कैंप में बडी संख्या मे बच्चे पहुंचकर विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-2 और प्रियंबदा बिड़ला स्कूल में आयोजित हो रहे समर कैंप में 400 से अधिक एवं विकासखंड मुख्यालयों के समर कैंप के लिये 800 से अधिक बालक-बालिकाओं ने पंजीयन कराया है।
प्रभारी अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय में 8 प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शासकीय व्यंकट क्रमांक-2 सतना में वॉलीबॉल, कराते, हैंडबॉल, वुशू, कबड्डी तथा प्रियंबदा बिड़ला स्कूल में फुटबॉल, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी प्रकार नागौद विकासखंड में फुटबॉल, खो-खो, मझगवां विकासखंड में वॉलीबॉल, हैंडबॉल, रामपुर बघेलान विकासखंड में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, मैहर में फुटबॉल वॉलीबॉल, रामनगर और अमरपाटन में एथलेटिक्स, फुटबॉल तथा उचेहरा विकासखंड में खो-खो और वॉलीबॉल खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सोहावल विकासखंड का समर कैंप जिला मुख्यालय पर ही आयोजित हो रहा है।
प्रभारी अधिकारी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण में 8 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को अनुभवी खेल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। समर कैम्प प्रातः 5.30 से 7.30 बजे तक चिन्हित गतिविधियों के साथ सम्पादित किया जा रहा हैं। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन 30 मई को होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश