जबलपुर : स्मार्ट सिटी में चौराहों के सिग्नल फेल होने से लग रहा जाम, जनता परेशान

 


जबलपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। स्मार्ट सिटी जबलपुर में कुछ चौराहों के सिग्नल फेल हो गए जिससे वहाँ का यातायात अराजकता की स्थिति में पहुंच गया। इस सबके चलते जनता बेहद परेशान रही। उल्लेखनीय है कि लचर व्यवस्था के कारण शहर में चाहे जब चौराहों के सिग्नल फेल हो जाते हैं। इस पर जिम्मेदारों की चुप्पी उनकी कर्मठता को उजागर करती है। स्मार्टसिटी के अंतर्गत आने वाले चौराहों के विकास के नाम पर प्रपोगंडा करने वाले अधिकारियों को शहर की व्यवस्था और जनता की सुविधा से कोई लेना देना नही हैं।

जनता की परेशानी और अव्यवस्था को देखते हुए यातायात डीएसपी सन्तोष शुक्ला ने स्मार्टसिटी के अधिकारियों से सिग्नल को लेकर सम्पर्क किया। उनके लगातार प्रयास से दोपहर से रात्रि तक दो चौराहों के सिग्नल चालू हो पाए थे, बाकियों के लिए सम्पर्क किया जाता रहा।

ऐन त्योहारों के वक्त जब सड़कों पर यातायात का दबाव अत्यधिक होता है सिगनलों का फेल हो जाना लचर तंत्र और नकारेपन का स्पष्ट उदाहरण है। बहरहाल स्मार्टसिटी कार्यालय की इस लापरवाही का खामियाजा आम जनता भुगत रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक