अनूपपुर: यातायात पुलिस ने हेमलेट और सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलने वालों को दिया गुलाब का फुल
- नियमों का पालन न करने पर दी हिदायत
अनूपपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। विशेष जनजागरूकता अभियान में गुरुवार को यातायात पुलिस अनूपपुर ने अनोखे अंदाज में वाहन चालकों को पुष्प भेंट कर यातायात नियमों का पालन करने हेमलेट व सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने की अपील की।
यातायात पुलिस प्रभारी विनोद दुबे गुरुवार को अपनी टीम के साथ शहर के प्रमुख स्थानों पर अनोखे अंदाज में वाहन चालको को हेमलेट व सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने वालों को गुलाब का फुल देकर सम्मानित किया। साथ ही यातायात नियमो का पालन ना करने वाले चालकों को हिदायत देते हुए नियमों से चलने की अपील की। इस दौरान गुलाब का फुल पाने वाले वाहन चालकों के चहरे पर अलग मुस्कान देखने को मिली।
चालकों ने बताया कि यातायात पुलिस ने यातायात नियमों के पालन करनें पर फुल देकर सम्मानित किया, हम सभी अपने परिवार, दोस्तों व सहकर्मियों से भी वाहन चलाते समय हेलमेट और सीटबेल्ट पहनने की अपील करेंगे। यातायात पुलिस प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा विषेश जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले भर में वाहन चालकों से अपील की जा रहीं हैं कि यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलायें।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश