राजगढ़ः यातायात व्यवस्था सुधारने हटाया गया अतिक्रमण, पुलिसबल रहा मौजूद
राजगढ़, 26 नवंबर (हि.स.)। जिले के ब्यावरा नगर में मुख्य मार्ग पर पसरे अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण को हटाने की दो दिवसीय मुहिम मंगलवार को शुरु हुई, इस दौरान एसडीएम, एसडीओपी सहित दस थानों का पुलिसबल मौजूद रहा। नगर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए जेसीबी मशीनें चलाई गई।
अतिक्रमण कार्रवाई के लिए एक माह पूर्व कार्ययोजना बनाई गई जिसके तहत एनएच व पीडब्ल्यूडी मार्ग पर फैले अतिक्रमण को चिन्हित किया गया साथ ही अतिक्रमकारियों को नोटिस दिया गया जिसमें कई लोगों ने अपने हाथ से अतिक्रमण को हटाया है। कार्रवाई के तहत नगर के लगभग 225 अस्थाई व 58 स्थाई अतिक्रमण हटाने है, जिसके लिए दुकानों के बाहर बनाए गए पिलर, छज्जे व ओटलों को जेसीबी मशीन से हटाया गया। यातायात व्यवस्था में बाधित अस्थाई तौर पर लगाए जाने वाले सब्जी-फल ठेले वालों को सुनिश्चित किए गए स्थान पर लगाए जाने की बात कही गई।
इस दौरान एसडीएम गीतांजलि शर्मा, एसडीओपी नेहा गौर सहित जिले के दस थानों का पुलिसबल मौजूद रहा। एसडीएम गीतांजलि शर्मा का कहना है कि यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए एक माह पूर्व अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई गई थी जिसके तहत स्थानों को चिन्हित कर अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था। कार्रवाई के तहत यातायात बाधित अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, आगामी पेच में सुठालिया, राजगढ़ और भोपाल रोड़ पर पसरे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक