बैतूल: दीवाली मनाने के लिए गांव जा रहे मजदूराें की ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दो की मौत

 




सीएम ने जताया दुख, आर्थिक सहायता की घाेषणा

बैतूल, 27 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने काे मिला है। बैतूल जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हाे गया। यहां बैतूल-सारनी मार्ग पर बंजारी माई घाट में मजदूराें काे लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। इस दुर्घटना में ट्राली में सवार दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हो गए। सभी मजदूर बैतूल के डुल्हारा और बाकुड गांव के निवासी हैं, जो कन्याकुमारी के अलघर में स्थित नमक फैक्ट्री में काम करते हैं और दीपावली का त्याैहार मनाने के लिए घर जा रहे थे। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया था। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने शव को किनारे रख जाम यातायात को खुलवाया।

जानकारी अनुसार घटना कोतवाली थाना क्षेत्र बंजारी माई घाट की है। कन्याकुमारी के अलघर में स्थित नमक की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर दीवाली मनाने के लिए वे रविवार सुबह त्रिकुल एक्सप्रेस से बैतूल रेलवे स्टेशन पर उतरे और अपने गांव जाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली में बैठ गए थे। इस दाैरान बैतूल-सारनी मार्ग पर बंजारी माई के पास सुबह करीब 9.30 बजे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्राली समेत पलट गया। हादसे के बाद कई मजदूर गहरी खाई में जा गिरे, जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्राली में सवार मजदूरों में से बलराम (25) और श्रवण (24) की गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल 12 मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल मजदूर नंदलाल ने बताया कि वे सभी कन्याकुमारी के अलघर में स्थित नमक की फैक्ट्री में काम करते हैं। दीपावली के मौके पर घर लौटने के लिए वे त्रिकुल एक्सप्रेस से बैतूल पहुंचे थे। बैतूल रेलवे स्टेशन से अपना सामान लेकर वे कमानी गेट की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्हें एक ट्रैक्टर मिला, जिसमें वे सभी सवार हो गए। इसी दौरान बंजारी माई घाट में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। एएसपी कमला जोशी ने बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है और 12 लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम ने जताया दुख, आर्थिक सहायता की घाेषणा

इधर ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने दुख जताया है और घायलाें के शीघ्र स्वस्थ हाेने की कामना की है। राज्य शासन की ओर से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख और घायलों को 10-10 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की है। एक गंभीर घायल को नागपुर रेफर किया गया है। जिला प्रशासन और रेड क्रॉस की ओर से भी सहायता दी जा रही है। सीएम ने सभी घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा- बैतूल जिले अंतर्गत रानीपुर के करीब मजदूरों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के खाई में गिरने की घटना अत्यधिक दुखद एवं पीड़ादायी है। दुखद हादसे में दो मजदूरों की मृत्यु एवं अन्य कुछ के गंभीर रूप से घायल होने का समाचार मिला है। घटना में हताहत हुए लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। जिला प्रशासन को घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए थे। राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख तथा घायलों को ₹50-50 हजार आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे