चंदेरी: गले की तोलिया सामने आने के चलते बाइक-कार की भिड़ंत, दो लोगों की मौत

 


चंदेरी, 22 अप्रैल (हि.स.)। चंदेरी तहसील अंतर्गत ग्राम सिंहपुर पाडरी के बीच सोमवार को मोटरसाइकिल की कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल चालक सहित उसके साथी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

जानकारी के अनुसार, ग्राम सिंहपुर पाडरी के पास पिछोर तरफ से आ रही मोटरसाइकिल तथा चंदेरी की तरफ से जा रही ईको चार पहिया वाहन की आमने-सामने की टक्कर होने से मोटरसाइकिल चालक गजराम लोधी पुत्र तोरन लोधी निवासी सिलावन तहसील खनियाधाना, सहित उसके साथी रामानुज लोधी पुत्र लालाराम लोधी निवासी ग्राम भटोली तहसील पिपरई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

26 अप्रैल को थी ईको वाहन चालक की लड़की की शादी

चार पहिया वाहन के चालक राजवीर सिंह लोधी की मानें तो उनकी बच्ची की शादी 26 अप्रैल को थी, जिसकी शादी का सामान वह भोपाल से खरीद कर अपने घर रमपुरा भिंड जा रहे थे। अकस्मात सामने से आ रही मोटरसाइकिल चालक के मुंह पर उसके गले में डली हुई तोलिया आ गई, जिस कारण वह सीधे आकर वाहन से टकरा गया। अकस्मात ब्रेक लगाने पर ईको वाहन भी सड़क पर पलटी मार कर गिर गया जिससे वह भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/निर्मल/मुकेश