मंडलाः मंत्री संपतिया उइके ने लिया मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा
मंडला, 12 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगामी 16 अप्रैल को टिकरवारा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान कार्यक्रम शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने शनिवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल का अवलोकन करते हुए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में मंचीय व्यवस्था, मीडिया कक्ष, सुरक्षा के प्रबंध, हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था, मंडप, वर-वधु पक्ष के रिश्तेदारों के लिए बैठने की व्यवस्था आदि तैयारियों का जायजा लिया।
मंत्री संपतिया उइके ने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मंच एवं टेंट व्यवस्था, बेरीकेटिंग, विद्युत व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां समय से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इसी प्रकार से कार्यक्रम स्थल के पार्किंग व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, पुलिस अधीक्षक रजत सकचेला, अपर कलेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, एसडीएम सोनल सिडाम सहित संबंधित उपस्थित रहे।
प्रभारी कलेक्टर एवं एसपी ने किया हेलीपेड का निरीक्षण
आगामी 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री के टिकरवारा में संभावित प्रवास को ध्यान में रखते हुए प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकचेला ने शनिवार को ग्राम ग्वारा स्थित हेलीपेड का अवलोकन करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हेलीपेड में सुरक्षा, बेरीकेटिंग, फायरब्रिगेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर ने ग्रीनहाऊस शौचालय व्यवस्था, ग्वारा तिराहा से लेकर हवाईपट्टी तक आवश्यकतानुसार सड़क की मरम्मत के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर