श्योपुर: किसान ने कर्जदारों से बचने के लिये स्वयं रची थी 5 लाख की लूट की कहानी

 


- मामला देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सेमल्दा हवेली रोड़ पर पांच लाख व मोबाइल छीनने का- पुलिस ने किया झूठी लूट का खुलासा, स्वयं किसान ही निकला दोषी

श्योपुर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के श्‍योपुर में बीती 3 दिसम्बर को देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आले सेमल्दा हवेली रोड पर हुई पांच लाख रूपये की झूठी लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस प्रकरण में शिकायतकर्ता किसान ही दोषी निकला है, जिसे देहात थाने में आवेदन सौंपकर लूट की झूठी कहानी पुलिस के सामने पेश की थी। पुलिस द्वारा किये गये खुलासे में किसान ने स्वयं के साथ झूठी लूट की वारदात का षडयंत्र कर्जदारों के पैसे चुकाने से बचने के लिये किया था। पुलिस ने किसान के घर से नकदी और मोबाइल बरामद कर लिया है।

यह मामला 3 दिसंबर का है।

ग्राम जानपुरा निवासी जरनेल पुत्र बलवीर सिंह सिख (38) ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह आईडीबीआई बैंक से 5 लाख रुपए निकालकर गांव लौट रहा था। उसने बताया कि ब्रह्मपुरा मोड़ के पास दोपहर करीब 3 बजे करीब तीन अज्ञात बदमाशों ने बाइक से आकर उसका बैग और मोबाइल छीन लिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल ने तत्काल टीम गठित कर एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता और देहात थाना प्रभारी शशि तोमर को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पूरे जिले में नाकाबंदी की गई और शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच के दौरान पुलिस को कोई भी आपराधिक मूवमेंट नजर नहीं आया और यह पूरा घटनाक्रम संदिग्ध लगा, जिसके बाद शिकायतकर्ता से ही गहन पूछताछ के साथ ही प्रतिप्रश्न पूछे जाने पर शिकायतकर्ता ने लूट की झूठी कहानी रचने की बात को स्वीकार कर करते हुए स्पष्ट कर दिया कि उसी ने कर्ज से बचने के लिये यह झूठी कहानी गढी थी।

फरियादी के घर से बरामद किये से नगदी और मोबाइल

पूछताछ के बाद शिकायकर्ता के बयान के आधार पर पुलिस टीम ने उसके घर से पूरे 5 लाख रुपए नकद और सैमसंग गैलेक्सी एस 22 मोबाइल बरामद कर लिया। कुल बरामद मशरूका की कीमत 5,35,000 रुपए बताई गई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात शशि तोमर, उनि प्रदीप तोमर, प्रआर धर्मेंद्र जादौन सहित सायबर सेल के आर राजबल्लभ यादव और योगेश शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/मोहनदत्‍त शर्मा

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा