मंदसौर: डाइट में टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन हुआ

 


मन्दसौर, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट मंदसौर में गुरुवार को डीएलएड छात्र अध्यापकों के लिए टीएलएम प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। उक्त प्रदर्शनी में लगभग 150 छात्र अध्यापकों द्वारा लर्निंग आउटकम आधारित विभिन्न विषयों के टीएलएम तैयार किए गए। मूल्यांकन हेतु जिले के 20 नवाचारी शिक्षकों ने सहयोग किया। इन नवाचारी मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों द्वारा रोचकता,स्थायित्व, उपादेयता के आधार पर मूल्यांकन किया गया। टीएलएम का आधुनिक शिक्षा में महत्वपूर्ण स्थान है।

टीएलएम प्रदर्शनी हेतु प्राचार्य डाइट डॉ दिलीप सिंह राठौड़ द्वारा समस्त छात्र अध्यापकों एवं मूल्यांकनकतार्ओं को प्रेरणादायी मार्गदर्शन दिया गया और उनके द्वारा बताया गया कि शिक्षकों को अपने शिक्षकीय जीवन में इस प्रकार टीएलएम का उपयोग करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश