पीएम जन-मन में विशेष पिछड़ी जनजातियों के सभी पात्र हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित: मंत्री जायसवाल
पीएम जन-मन अंतर्गत मेगा इवेंट हितलाभ वितरण व शिविर का आयोजन सम्पन्न
अनूपपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। जनजातीय समुदाय के भावना के अनुरूप विकास योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सतत् रूप से कार्य कर रहे हैं। सरकार की सभी योजनाओं में पात्र लोगों को हितलाभ मिलना सुनिश्चित हो। इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा पीएम जन-मन के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजातियों के शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
यह बात सोमवार को प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) अंतर्गत मेगा इवेंट लाईव टेलीकास्ट व हितलाभ वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कन्या पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मंत्री जायसवाल ने कहा कि सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ दिलाना हमारा उद्देश्य है। स्थानीय लोगों को कम्पनी में रोजगार दिलाया जाए। रेशम, शहतूत के उत्पादन की जिले में व्यापक संभावनाएं हैं। जिसे दृष्टिगत रखते हुए इस दिशा में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को आगे आकर इस दिशा में कार्य करने का आव्हान किया। साथ ही केन्द्र और राज्य शासन द्वारा विकास व कल्याणकारी कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी।
इस दौरान लाईव इवेंट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) के कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया, जिसे सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना गया। पीएम जन-मन के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जनजातीय कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, डाक विभाग, कृषि, उद्योग, महिला बाल विकास, खाद्य, आजीविका, पशुपालन, कौशल विकास विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी दी गई।
पीएम जन-मन के तहत वितरित किए गए हितलाभ
कार्यक्रम में पीएम जन-मन के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा हितग्राहियों को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राजस्व विभाग, खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ वितरित किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश