मप्रः डेढ़ साल की बच्ची का अपहरण कर भागे तीन युवक, ग्रामीणों और पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
भोपाल, 23 दिसंबर (हि.स.)। मप्र के रतलाम जिले में बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम हेवड़ादामा खुर्द से शनिवार को तीन युवक एक डेढ़ की बच्ची का अपहरण कर कार से भाग निकले। खबर फैलते ही लोगों और पुलिस ने कार का पीछा किया तो आरोपित रास्ते में एक जगह बच्ची को कार से उतारकर शिवगढ़ की तरफ भागने लगी। इसी दौरान शिवगढ़ में बड़ी संख्या में लोगों और पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका और तीनों युवकों को दबोच लिया।
बाजना थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम हेवड़ादामा खुर्द निवासी संगीता पत्नी बालचंद दामा शनिवार दोपहर करीब तीन बजे डेढ़ वर्षीय बेटी अर्पिता को लेकर घर से कुछ दूर स्थित हैंडपंप पर कपड़े धोने गई थी। तभी तीन युवक अर्जुन निवासी नामली, लोकेश जाट पुत्र महेंद्र जाट निवासी नामली व गौतम पुत्र लक्ष्मण झोड़िया निवासी ग्राम कागलीखोरा थाना बाजना वहां कार लेकर पहुंचे। कार से उतरकर एक युवक हैंडपंप पर बोतल में पानी भरने लगा। कुछ देर बाद दूसरी बोतल संगीता को देकर कहा कि वह हैंडपंप चलाएगा, बोतल भर लेना। संगीता ने बोतल पकड़ी, तभी वह बच्ची के पास पहुंचा और उसे उठाकर कार में बैठा लिया। इसके बाद आरोपित कार तेजी से चलाकर भागने लगे। इस बीच संगीता का पति बालचंद व गांव का प्रकाश वहां पहुंचे। उन्होंने बाइक से कार का पीछा किया तथा बाजना व आसपास के लोगों और पुलिस को फोन से सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई। रास्ते में गढ़खंखाई माताजी के पास कुछ युवक सड़क पर आकर रोकने का प्रयास करने लगे। तभी चालक तेजी से कार चलाकर भाग निकला। इसी बीच रतनगढ़ पीठ स्थित स्कूल में पदस्थ शिक्षक मानसिंह देवड़ा अपने बोलेरो वाहन से रतलाम लौट रहे थे। उन्हें युवकों ने बताया कि कार में बच्ची का अपहरण कर ले जा रहे है। देवड़ा ने भी कुछ लोगों को कार में बैठाया और पीछा किया। उन्हें पीछा करता देख आरोपित थोड़ी दूर जाकर खेरियापाड़ा में रुके और बच्ची को वहां छोड़कर शिवगढ़ की तरफ भागे। शिवगढ में बाजना व शिवगढ़ पुलिस साथ ग्रामीणों ने घेराबंदी कर कार को रुकवाया। इसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया और उन्हें शिवगढ़ थाने ले गए। बाद में तीनों को बाजना पुलिस को सौंप दिया गया। खबर फैलने पर परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण बाजना थाने पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
क्षेत्र के एसडीओपी ईडला मौर्य ने बताया कि बच्ची का अपहरण करने वाले तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची सुरक्षित है। आरोपितों ने नहीं बताया कि वे बच्ची का अपहरण कर क्यों ले जा रहे थे। अभी उनसे पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी / मुकेश