गुनाः उफनती कोहन नदी में बहे तीन युवक

 


गुना, 21 जून (हि.स.)। गुना जिले के फतेहगढ़ क्षेत्र में शनिवार को उफनती कोहन नदी के तेज बहाव में तीन युवक बह गए। यह लोग ट्रेक्टर-ट्रॉली एवं बाइक के साथ नदी पार करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान पानी के तेज बहाव में बह गए। जिनमें से एक व्यक्ति का शव मिल गया है। शेष की तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है। घटनास्थल का निरीक्षण कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं एसपी अंकित सोनी ने भी किया।

जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश से फतेहगढ़ में कोहन नदी उफान पर बह रही है। फतेहगढ़ एवं कोहन के बीच पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था। इसी दौरान बाइक सवार गोलू पुत्र रामविलास ने नदी पार करने की कोशिश की, किन्तु वह नदी के तेज बहाव में बह गएस वहीं ट्रेक्टर-ट्रॉली पर दो सगे भाईयों करन एवं सागर पुत्रगण हीरालाल निवासी फतेहगढ़ भी नदी पार करते समय बह गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ टीम को दी। जिस पर वह मौके पर पहुँचे और तीनों लोगों की तलाश शुरु की।

एक का शव मिला

काफी मशक्कत के बाद एक युवक गोलू का शव टापू पर बरामद किया गया है। गोलू अपनी बाइक से गंाव लौट रहा था। इसी दौरान बह गए, वहीं दोनों भाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से राजस्थान के छबड़ा से लहसुन बेचकर वापस अपने घर लौट रहे थे। कोहन नदी उफान पर थी, फिर भी करन ने नदी पार करने का जोखिम उठाया। समाचार लिखे जाने तक उनका पता नहीं चल सका था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक शर्मा