रायसेनः दो बाइकों की भिड़ंत के बाद लगी आग में जिंदा जले तीन युवक, एक घायल
रायसेन, 19 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गैरतगंज थाना में गाडरवारा के ग्राम करमोदी के पास शुक्रवार तड़के दो तेज रफ्तार बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों बाइकों में भीषण आग लग गई। इससे बाइकों पर सवार तीन युवक जिंदा जल गए। वहीं, एक को गंभीर हालत में बरेली सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, गैरतगंज का रहने वाला अर्जुन अहिरवार (24) और विपिन अहिरवार (20) गुरुवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से वापस लौट रहे थे, जबकि दूसरी बाइक पर सवार सिलवानी का रहने वाला जितेंद्र आदिवासी और दिनेश अहिरवार उसी रोड से कहीं जा रहे थे। शुक्रवार को तड़के गाड़रवारा के ग्राम करमोदी के पास दोनों बाइक तेज स्पीड में होने के कारण आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर होते ही दोनों बाइक में आग लग गई। हादसा इतना तेजी से हुआ कि अर्जुन, विपिन और जितेंद्र को संभलने का समय तक नहीं मिला और तीनों की जंदा जलने से मौत हो गई। वहीं, दिनेश की हालत गंभीर है। बरेली सिविल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
महिला को मिक्सर मशीन ने कुचला
वहीं, रायसेन में शुक्रवार को एक और हादसा हुआ। मंदिर में जल चढ़ाने जा रही दिव्यांग बुजुर्ग महिला को मिक्सर मशीन ने कुचल डाला। हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने मिक्सर मशीन में तोड़फोड़ कर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस पहुंची और समझाइश देकर परिजनों को शांत कराया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश