छिंदवाड़ाः तेज रफ्तार कार पलटने से तीन महिलाओं की मौत, आठ घायल
- बैतूल का परिवार शादी के बाद बेटी को लेने के लिए रहा था, रास्ते में हुआ हादसा
छिंदवाड़ा, 12 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में रविवार की रात एक भीषण हादसा हो गया। यहां उमरेठ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुआरी खदान के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, बैतूल का परिवार बेटी को पहली बार लाने के लिए छिंदवाड़ा जिले के रामाकोना जा रहे थे। कुछ दिन पहले ही बेटी की शादी हुई थी। विदाई के बाद पहली बार बेटी को घर लाने के लिए जा रहे परिवार की बोलेरो कार रविवार रात अंबाडा उमरेठ मार्ग पर कोयला खदान के सामने पलट गई। कार में बैतूल का परिवार और कुछ रिश्तेदार सवार थे। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को परासिया के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रैफर किया गया है।
परासिया थाना प्रभारी ज्योति मसराम ने बताया कि घटना में तीन महिलाओ की मौत हो गई, वहीं, आठ लोग घायल हुए हैं, जनमें एक की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि पूरा परिवार बैतूल जिले के पातर खेड़ा सारणी से सौसर के रामकोना जा रहा था। इस परिवार में शनिवार को शादी थी, जिसमें दुल्हन की विदाई के बाद उसे लाने के लिए सभी रिश्तेदार बोलेरो में सवार होकर जा रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश