उज्जैनः जिले की खाचरौद उपजेल से संगीन अपराधों में लिप्त तीन बंदी फरार

 


उज्जैन, 25 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की खाचरौद उपजेल से गुरुवार रात तीन बंदियों के फरार होने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही उपजेल अधिकारियों ने तत्काल खाचरौद पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने फरार बंदियों की तलाश शुरू कर दी है।

उपजेल खाचरौद में मालाखेड़ी निवासी गोपाल पुत्र बापूलाल और नागदा के जवाहर मार्ग निवासी गोविंद पुत्र आशाराम हत्या और दुष्कर्म के प्रकरण में तथा भाटपचलाना थाना क्षेत्र के गांव चंदवासला निवासी नारायण पुत्र भेरूलाल जाट बंद थे। गुरुवार को तीनों बंदियों ने चालाकी से महिला वार्ड की चाबी हासिल की। इसके बाद महिला वार्ड का ताला खोलकर वहां रखी सीढ़ी को बाहर निकाला और दीवार के सहारे सीढ़ी लगाकर जेल से फरार हो गए। जैसे ही जेल कर्मचारियों को इसकी सूचना लगी तो अफरा-तफरी मच गई। तत्काल जेल में तलाशी ली गई, लेकिन तब तक तीनों बंदी फरार हो चुके थे। सूचना मिलते ही खाचरौद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में तलाश अभियान शुरू किया गया।

जेलर नवीन निनामा ने बताया कि उपजेल से तीन बंदी फरार हो गए हैं। उनकी तलाश के लिए पुलिस को सूचित कर दिया गया है और जेल स्तर पर भी जांच की जा रही है कि चाबी बंदियों तक कैसे पहुंची। कुछ समय पहले 18 लाख की लूट के मामले में बंद एक कैदी को उपचार के लिए खाचरौद लाया गया था। वहां उसने आरक्षक से सांठगांठ कर रतलाम जाने की अनुमति ली और रतलाम के एक स्पा सेंटर से फरार हो गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल