डिंडौरीः उल्टी-दस्त से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, प्रभारी मंत्री ने किया अस्पताल का निरीक्षण

 


डिंडौरी, 15 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के डिंडौरी में बीते 24 घंटों के दौरान एक ही परिवार के तीन लोगों की उल्टी दस्त से मौत हो गई। यहां मेहदवानी जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुरजपुरा के पोषक ग्राम चार टोला में बुधवार देर शाम 65 वर्षीय खेर की मौत उल्टी-दस्त से हो गई, जबकि गुरुवार, 15 अगस्त की सुबह उसकी पत्नी मतवरिन बाई और बहन सहली बाई की मौत उल्टी-दस्त हो गई। जानकारी लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग और राजस्व अधिकारी गांव पहुंचे और उल्टी-दस्त से प्रभावित मरीजों का इलाज शुरू किया गया।

गुरुवार को प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची। मरीजों से इलाज के बारे में जानकारी ली। अव्यवस्था देखकर सिविल सर्जन को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल को इलाज की आवश्यकता है। मेहदवानी जनपद पंचायत क्षेत्र के सूरजपुरा ग्राम पंचायत के पोषक ग्राम चार टोला में दो दिन में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत उल्टी-दस्त से होने के सवाल पर अधिकारियों को भेजने की बात कही।

बताया जा रहा है कि ग्रामीण अंचलों में लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है। यहां भी नल जल योजना का पानी न मिलने से ग्रामीण दूषित कुएं का पानी पी रहे थे। उल्टी दस्त से मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। परिजनों ने बताया कि किसी को संभलने का मौका भी नहीं मिला। खेर सिंह उम्र 65 वर्ष की बुधवार की शाम उल्टी दस्त से जहां मौत हुई, जबकि गुरुवार की सुबह खेर सिंह की पत्नी मतवरिया बाई 58 वर्ष ने भी दम तोड़ दिया। कुछ देर बाद खेर सिंह की बहन शहबी बाई 60 वर्ष की भी मौत हो गई। लगातार एक के बाद एक परिवार के तीन लोगों की मौत होने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

सूचना मिलते ही मेंहदवानी नायब तहसीलदार सुखमन सिंह कुलेश सहित बीएमओ स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ गांव पहुंचे। नायब तहसीलदार ने बताया कि गांव के लोग कुएं का पानी पीते थे। मौत के कारण के बारे में स्वास्थ्य विभाग का अमला जानकारी ले रहा है। उल्टी दस्त के साथ समय पर इलाज भी न मिलने के चलते यह समस्या आ रही है। अमरपुर, बजाग, करंजिया, शहपुरा और मेंहदवानी जनपद क्षेत्र में लगातार उल्टी दस्त के पीड़ित सामने आ रहे हैं। कई लोगों की मौत ऐसे भी हो चुकी है, जिनके आंकड़े भी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / उम्मेद सिंह रावत