मप्रः निवाड़ी जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार परिवार के तीन लोगों की मौत, एक घायल

 


निवाड़ी, 5 मार्च (हि.स.)। जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। उसे झांसी रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि परिवार के चारों लोग एक ही बाइक से शादी समारोह से लौट रहा था। इसी दौरान बनगांय के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और उन्हें कुचलते हुए मौके से भाग गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ओरछा थाना पुलिस के अनुसार, 45 वर्षीय रामेश्वर यादव अपनी पत्नी रामकुमारी, 13 वर्षीय बेटे कृष्णा यादव और भतीजे मंगल यादव के साथ सोमवार रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए। वहां से अपने घर लौटते समय जब बाइक बनगांय के पास पहुंची, तभी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार चारों लोग सड़क पर गिर गए। इसके बाद अज्ञात वाहन उन्हें कुचलता हुआ वहां भाग निकला। घटना में रामेश्वर, उसके बेटे कृष्णा और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामेश्वर की पत्नी राजकुमारी के पैरों पर से वाहन गुजर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी मेडिकल कालेज रैफर कर दिया। वहीं, मृतकों के शवों को ओरछा के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां मंगलवार सुबह उनका पोस्टमॉर्टम करवाया और आगे की कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश