जबलपुर: मेडिकल कॉलेज के सामने चले बम, तीन लोग घायल
जबलपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। रविवार को गढ़ा थाना अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के सामने बदमाशों ने एक के बाद एक तीन बम चलाएं, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मेडिकल कॉलेज के सामने एक महिला बिरयानी सेंटर चलाती है। वहीं पास में कुछ बदमाश आपस में झगड़ रहे थे, जिनको उसने वहां झगड़ा करने से मना किया एवं दूर जाने कहा। इसके बाद बदमाश उस महिला से उलझ पडे एवं एक के बाद एक तीन बम उन्होंने वहां पटके, जिससे दहशत का माहौल बन गया। इस घटना में तीन लोगों के मामूली घायल होने की खबर है। घायलों को तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहीं पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन बदमाश हैं एवं विभिन्न मामलों में शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां पर पड़े बम के अवशेषों को जब्त कराया एवं आरोपियों की तलाश में पुलिस पार्टियां रवाना की। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक