छतरपुर में ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटने से तीन की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

 






मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद की घोषणा

छतरपुर, 5 फरवरी (हि.स.)। जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में 32 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, साथ ही घायलों के इलाज की उत्तम व्यवस्था के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।

जानकारी के अनुसार बक्सवाहा क्षेत्र जुझारपुरा गांव में रहने बाले ब्रजेश लोधी के घर नया ट्रैक्टर-ट्रॉली आया थी, जिसका पूजा-पाठ कराने के लिए सोमवार को घर और गांव के करीब 35 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर जटाशंकर धाम जा रहे थे। किशनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राईपुरा घाटी के पास चालक ने तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाकर आगे जा रहे दूसरे ट्रैक्टर को ओवरटेक किया। इस दौरान रोड संकरा होने की वजह से ट्रैक्टर नीचे उतर गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना की जानकारी मिलते ही किशनगढ़़ थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी बिजावर अस्पताल पहुंचाया। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

किशनगढ़ थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान नम्रता लोधी (15 वर्षीय), रवि लोधी (10 वर्षीय) और दिव्या लोधी (12 वर्षीय) के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में 32 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में लाया गया, जहां पर डॉक्टरों की टीम सभी घायलों का इलाज कर रही है। जिनमें से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें छतरपुर जिला अस्पताल से रेफर किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से छतरपुर जिले के राईपुरा घाटी में ट्रैक्टर पलटने की दुर्घटना में तीन व्यक्तियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिला प्रशासन को दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता एवं घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/सुनील