राजगढ़ःतेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे सहित तीन घायल
राजगढ़,9 सितम्बर (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम नशेड़ी जोड़ के समीप तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे सहित तीन लोग घायल हो गए, जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने सोमवार को अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम नशेड़ी जोड़ के समीप तेज रफ्तार चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 09 बीडी 4746 ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बीरम पुत्र मांगीलाल तंवर निवासी गांगोरनी, उसका भाई देवचंद तंवर और मां पूरीबाई तंवर गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें 108 एम्बूलेंस वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मौके से फरार चालक के खिलाफ धारा 281, 125(क) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक