बैतूल में दो बाइकों के बीच सीधी भिड़ंत, पिता-पुत्र सहित तीन की मौत

 


बैतूल, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में कुकरू-खामला मार्ग पर ग्राम लहास के पास बुधवार रात एक दो तेज रफ्तार बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में पिता–पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार ग्राम बासनेर के रविंद्र कास्देकर (28) बुधवार रात अपने तीन वर्ष के पुत्र प्रियांशु कास्देकर और छोटू कास्देकर के साथ बाइक से बासनेर जा रहे थे। सामने से आ रही बाइक पर सुरेश गन्नू बारस्कर (30) निवासी हरिमऊ अपने साथी मंगल काशीराम के साथ आ रहे थे। इसी दौरान ग्राम लहास के पास रास्ते में अचानक दोनों बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार रविंद्र कास्देकर और उनके तीन साल के बेटे प्रियांशु की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार सुरेश ने भी गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही दम तोड़ दिया। मंगल काशीराम और छोटू बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/सुनीत