शिवपुरी: गड्ढे में भरे पानी में नहाने उतरे तीन बच्चों की डूबने से मौत

 

शिवपुरी, 28 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शनिवार सुबह नहाने के लिए पानी से गड्ढे में डूबने से तीन बच्चाें की माैत हाे गई। परिजन उन्हें निकालकर निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार घटना जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के निवोदा गांव में बंजारा समाज की बस्ती की है। मृतक बच्चे बंजारा समाज के है और जिस गड्ढे में तीन बच्चों की डूबने से मौत हुई, उसे बंजारा समाज के लोगों ने ही खोदा था। बताया जा रहा है कि बंजारा बस्ती के लोग यहां से लाल मिट्टी निकालकर उसे बेचने का काम करते हैं। बारिश के दौरान यहां पानी भर गया है। शनिवार सुबह तीनों ही बच्चे खेलते-खेलते बस्ती से बाहर आए और गड्ढे में भरे पानी में नहाने लगे। इसी दौरान गहराई में चले जाने पर तीनों डूब गए। मृतक बच्चाें में नीरज पुत्र धारा बंजारा, उम्र 10 साल, संजय पुत्र कारू बंजारा, उम्र 8 साल और रवि पुत्र सरवन बंजारा, उम्र 9 साल के नाम शामिल है। जैसे ही परिजनाें काे घटना का पता चला सभी माैके पर पहुंचे और बच्चाें काे बाहर निकाला। परिजन बच्चाें काे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां जांच उपरांत डाॅक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव जिला अस्पताल ले जाने की बजाय घर लेकर चले गए। सूचना के बाद कोलारस एसडीओपी विजय यादव, एसडीएम और तहसीलदार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजन बच्चों का पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते हैं। उन्होंने परिजन को समझाया, लेकिन वे पोस्टमॉर्टम कराने की राजी नहीं हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे