उज्जैन : युवक से बुलेट ओर मोबाइल फोन लूटनेवाले तीन आरापित गिरफ्तार
उज्जैन, 20 जून (हि.स.)। हाइवे पर बुलेट खड़ी करके मोबाइल पर बातचीत कर रहे एक युवक से बुलेट और मोबाइल फोन लूटनेवाले चार आरोपिताें में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो नाबालिग हैं। चौथा और मुख्य आरोपित युवराज कोरी अभी फरार है। पुलिस ने उस पर 10 हजार रू. का इनाम घोषित किया है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि नानाखेड़ा थानान्तर्गत 10 जून को देवास निवासी शक्तिसिंह पंवार बुलेट से उज्जैन होकर हासामपुरा में अपने मामा से मिलने आ रहा था। उसने हाइवे के समीप अपनी बुलेट रोकी और मोबइल से किसी से बात करने लगा। उसी समय बाइक सवार चार युवकों ने उसे रोका और मारपीट करके उसकी बुलेट तथा मोबाइल फोन लूटकर भाग निकले। घटना 16 जून की रात्रि करीब साढ़े 11 बजे की है। शक्तिसिंह ने घटना की सूचना एक राहजन के मोबाइल से अपने रिश्तेदारों की दी। वे मौके पर पहुंचे ओर शक्तिसिंह को लेकर नानाखेड़ा पुलिस थाना आए। यहां पुलिस को जानकारी देने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और आरोपिताें का सुराग ढूंढने लगी।
एसपी ने बताया कि घटनास्थल इस प्रकार से था कि आरोपिताें का सुराग ढूंढना मुश्किल था। सायबर सेल की सहायता से आरोपिताें के बारे में तलाश शुरू की गई ओर सफलता मिली। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक आरोपित बुलेट से कुड़ाना गांव, हतुनिया फंटे की ओर जा रहा है। पुलिस ने जब घेराबंदी करके उसे ललकारा तो वह पुल से नीचे कूद गया। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में पकड़ा और उपचार करवाया। उसके पास से बुलेट और मोबाइल फोन जब्त किया।
पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम सूरज शर्मा,आयु 19 वर्ष निवासी भागीरथपुरा,इंदौर है। उसके ऊपर इंदौर में पूर्व से ही पुलिस प्रकरण दर्ज है। पूछताछ में उसने युवराज कोरी सहित दो नाबालिगों के नाम बताए। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया और उनकी शिनाख्त पर लूट की वारदात में उपयोग में लाई गई बाइक जब्त की। लेकिन युवराज फरार हो गया, जिस पर 10 हजार रू. का इनाम घोषित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल