राजगढ़ः पेट्रोलपंप से चोरी गई जेसीबी राजस्थान से बरामद, तीन आरोपित गिरफ्तार
राजगढ़,13 दिसम्बर(हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिसने मुखबिर की सूचना पर दस दिन पहले राजगढ़ स्थित पुरोहित पेट्रोलपंप से जेसीबी मशीन चोरी करने वाले तीन आरोपितों को राजस्थान के कोटा शहर से गिरफ्तार किया है वहीं मशीन बरामद की साथ ही वारदात में उपयुक्त बाइक भी बरामद की गई है, मामले में एक आरोपित फरार बताया गया है।
थानाप्रभारी वीरसिंह ठाकुर ने बुधवार को बताया कि 30 नवंबर को जगदीश सौंधिया ने शिकायत दर्ज कराई zती कि 29 नवंबक की रात पुरोहित पेट्रोलपंप से अज्ञात बदमाश जेसीबी मशीन चोरी कर ले गए, जिसकी कीमत 25 लाख रुपए है। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने राजस्थान के कोटा शहर से जेसीबी मशीन जब्त की वहीं राहुल पुत्र रामप्रसाद तंवर निवासी सांगी, मुकेश पुत्र माधौलाल वर्मा निवासी भूमका थाना लीमाचैहान और जुझारसिंह पुत्र मांगीलाल निवासी मेहराजपुरा को गिरफ्तार किया जबकि मामले में एक आरोपित फरार बताया गया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 25 लाख रुपए कीमती जेसीबी मशीन, वारदात में उपयुक्त की गई 80 हजार रुपए कीमती बाइक व 15 हजार 500 रुपए नकद बरामद किए है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक