थिंक गैस ने मध्य प्रदेश में पीएनजी और सीएनजी के दाम घटाए
भोपाल, 27 दिसंबर (हि.स.)। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामकीय बोर्ड (पीएनजीआरबी) द्वारा एकीकृत शुल्क में संशोधन के बाद थिंक गैस ने मध्य प्रदेश में पीएनजी और सीएनजी के मूल्यों में कटौती करने की घोषणा की है। संशोधित कीमतें 1 जनवरी, 2026 से प्रभावी होंगी।
नई कीमतें लागू होने से घरेलू उपभोक्ताओं के लिए पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतें घटकर 5 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) तक घटकर 44 रुपये प्रति एससीएम पर आ जाएंगी। कीमतों में कमी से परिवारों को अधिक बचत होगी और प्रतिदिन खाना पकाना अधिक किफायती हो जाएगा।
इस संबंध में थिंक गैस के चीफ मार्केटिंग एवं कॉमर्शियल ऑफिसर विनुकुमार बालकृष्णन ने कहा कि “पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामकीय बोर्ड द्वारा एकीकृत शुल्क संशोधन से हम उपभोक्ताओं को बेहतर मूल्य उपलब्ध करा सकेंगे। इससे परिवारों को कहीं अधिक कुशलता से खाना पकाने का खर्च संभालने में मदद मिलेगी और सीएनजी यूज़र्स को ईंधन पर अधिक बचत होगी।” शुल्क की नई रूपरेखा के तहत मध्य प्रदेश में सीएनजी की कीमतें भी घटेंगी जिससे रोजाना दफ्तर, दुकान आने जाने वालों, ऑटो ड्राइवरों, टैक्सी ऑपरेटरों और सार्वजनिक परिवहन के ऑपरेटरों को लाभ होगा। संशोधित मूल्य निर्धारण के तहत सीएनजी 88.25 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध होगी जिससे मूल्य में कटौती का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को सुनिश्चित होगा।
उन्होंने कहा कि “इस संशोधन से परिवारों को पीएनजी की कीमतों में करीब 5-6 प्रतिशत बचत का लाभ मिलेगा जिससे अन्य ईंधन का एक अपरिहार्य विकल्प बनने में पीएनजी की स्थिति मजबूत होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा