शहडोल: शारीरिक शक्ति बढ़ाने वन्य प्राणियों का करते थे शिकार, त्यौहार और पार्टी वाले दिन बनाते थे निशाना, तीन गिरफ्तार

 


शहडोल, 3 जून (हि.स.)। वन और वन्य प्राणियों से घिरे आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले तीन आरोपित पुलिस ने गिरफ्तार किये हैं। तीनों अपना शौक पूरा करने के लिए वन्य प्राणियों का शिकार बड़े त्यौहार या पार्टी वाले दिन करते थे। वन्य जीव अपराध नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली की सूचना पर शहडोल की वन विभाग टीम ने इन्हें पकड़ते हुए पुलिस पूछताछ कर रही है।

वन विभाग की सूचना पर वन्य जीवों के शिकार के मामले में शहर में रहने वाले करुणेंद्र सिंह के घर छपामार कार्रवाई की गई। घर की तलाशी के दौरान भालू और जंगली सुअर के दांत सहित बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए गए। जिसके बाद वन प्राणियों के शिकार के मामले में मुख्य आरोपी करुणेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी करुणेंद्र के साथ चीतल का शिकार कर उसका मांस खाने वाले आरोपी अभय राज सिह और जयंत सिह उर्फ मिंटू को भी गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिए वन्य प्राणियों का शिकार बड़े त्यौहार या पार्टी वाले दिन करते थे। इतना ही नहीं वन्य प्राणी का शिकार झाड़ फूंक व शारीरिक शक्ति बढ़ाने के लिए भी किया करते थे।

मामले में आरोपी करुणेंद्र सिंह की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। जिला अस्पताल में इसको लेकर परिजनों ने हंगामा भी किया। वन विभाग के अधिकारियों पर परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि आरोपी के साथ वन विभाग ने मारपीट कर उसे करंट लगाया है।

पत्नी से बंदूक के लिए पूछताछ

एसडीओ बादशाह रावत का कहना है कि आरोपी की पत्नी को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है क्योंकि आरोपी ने वन्यजीवों की हत्या में उपयोग की गई बंदूक अपनी पत्नी को रखने के लिए दी थी, जिसे पत्नी ने छुपा कर कहीं रख दिया है। आरोपी की पत्नी से पूछताछ की जा रही थी। तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। उपचार के बाद भी आरोपी की पत्नी से पूछताछ कर शिकार में उपयोग की गई बंदूक को वन विभाग जप्ता करेगी।

दक्षिण वन मंडलाधिकारी शहडोल श्रद्धा पेंन्द्रे का कहना है कि पूरी कार्रवाई दिल्ली की टीम के नेतृत्व में चल रही है। इस मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे कुछ भी हो जाए। आरोपी करुणेन्द्र सिंह ने यह स्वीकार किया है कि उसने वन जीवों की हत्या की है। मामले में अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है, जल्द ही इस मामले में एक बड़ा खुलासा वन विभाग की टीम करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/नेहा