मंदसौर: मतगणना स्थल पर समुचित व्यवस्था हो, कलेक्टर ने दिए निर्देश

 


मतगणना की तैयारी एवं साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 28 नवम्बर (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में मतगणना की तैयारी एवं साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन के सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित की गई । कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिये।बैठक के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह चौहान एवं समस्त जिला अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएँ सुचारू तरीके से करें। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, पर्याप्त बिजली व्यवस्था, बेकप हेतु जनरेटर, भोजन-पानी, चाय नाश्ता की पर्याप्त व्यवस्था रहे। मतगणना के दिन विद्युत की सतत आपूर्ति हो और किसी भी वजह से मतगणना प्रभावित न हो। मतगणना में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को चाय, नाश्ता, भोजन-पानी आसानी से उनकी टेबल पर उपलब्ध कराया जायें।

बैठक में उन्होंने कहा कि 181 के लंबित प्रकरण एवं जनसुनवाई के संबंधित आवेदनों का निराकरण करें।

हिन्दस्थान समाचार/अशोक झलौया

हिन्दुस्थान समाचार/