युवा प्रतिभाओं को निखारने और खेल अधोसंरचना विकास की दिशा में नवाचार होः सारंग

 


- खेल मंत्री विश्वास सारंग ने की विभाग की गतिविधियों की समीक्षा

भोपाल, 07 जून (हि.स.)। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को विभागीय गतिविधियों को समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने खेल में युवा प्रतिभाओं को निखारने और खेल अधोसंरचना विकास की दिशा में नवाचार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव स्मिता भारद्वाज घाटे भी उपस्थित थीं।

योग दिवस पर हो विभागीय गतिविधि

मंत्री सारंग ने खेल विभाग के विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आगामी कार्य-योजना संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि युवाओं को योग से भी जोड़ें और योग दिवस पर विभागीय गतिविधियाँ हों। साथ ही यूथ एक्टिविटी को प्राथमिकता दें। युवाओं को खेल मैदान तक लाने का प्रयास करें। बच्चों के लिये एक-दो माह की खेल गतिविधियाँ आवश्यक रूप से प्लान करें। इसके लिये अभियान चलाएं।

खेल स्टेडियम में नहीं हो कोच एवं मेंटेनेंस का अभाव

मंत्री सारंग ने कहा कि सामूहिक खेलों को बढ़ावा देने का काम करें, ताकि युवा खिलाड़ियों में टीम भावना विकसित हो। ओरिएंटेशन प्रोग्राम पर भी ध्यान दें। पीपीपी मोड पर काम करें। हर विकासखण्ड में स्टेडियम बनाने की कार्यवाही करें। खेल स्टेडियम में कोच एवं मेंटेनेंस का अभाव नहीं हो।

सारंग ने नवीन प्रोत्साहन नियम, मान्यता नियम, बजट, खेल अकादमी, पुरस्कार एवं अन्य खेल गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर उप सचिव संजय जैन, खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता और संयुक्त संचालक बीएस यादव उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक