मप्र विस चुनाव: मंदसौर: मतदान कर्मियों को दिया जा रहा है सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण

 


मंदसौर 7 नवम्बर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के शांतिपूर्ण सुचारू रूप से संपादन के लिए नियुक्त शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी जिन्हें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय के लिये नियुक्त किया गया है। उन मतदान दल कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 71, 72, 73, 74, 75, 78, 80 ,81, 82,83,200,201,203, 204,206,207 के कुल 16 कक्षों में एवं कुशाभाउ ठाकरे आटिडोरियम में जिले के मास्टर ट्रेनर्स एवं अन्य सहायक मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कर्मियों को सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में कहा गया कि मतदान में पीठासीन अधिकारी व मतदान कर्मिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है, इसलिए मतदान दलकर्मी सैद्धांतिक के साथ ही गहनता से प्रशिक्षण लें, ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की परेशानी न आए। पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर लें। प्रशिक्षण में मतदान दल कर्मियों को ईवीएम, व्ही.व्ही.पैट मशीन, वेलिट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट की कार्यप्रणाली एवं इनमें उत्पन्न होने वाली त्रुटि का निराकरण एवं इनकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया गया। उन्होंने कहा कि आगामी 17 नवम्बर को निर्धारित समय पर मतदान कराएंगे और मतदान कराने से पूर्व मॉक पोल कराना अनिवार्य है।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया