मंदसौर: बाइक सवार पर जा गिरा पेड़, मौत
मंदसौर, 19 अप्रैल (हि.स.)। नगर में सड़क से गुजर रहे एक बाइक सवार के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नई आबादी पुलिस ने मृतक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत्यु की पुष्टि की।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर में खिलचीपुरा निवासी रईस पिता जब्बार अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पशुपतिनाथ - खिलचीपुरा रोड से गुजरते वक्त एक पेड़ अचानक से उसके ऊपर गिर गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक 9 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जहां हादसा हुआ वहां खेत में नरवाई जलाई गई थी। नरवाई की आग से सड़क के किनारे लगे पेड़ भी आग की चपेट में आ गए। इससे पेड़ का तना कमजोर हो गया और पेड़ बाइक सवार युवक रईस पर जा गिरा। हादसे के बाद नगर पालिका के दमकल वाहन की मदद से सड़क के आसपास लग रही आग को बुझाया गया।
हादसे में घायल 9 वर्षीय बालक के इलाज का पूरा खर्चा उठायेंगे: विधायक जैन
खिलचीपुरा में हुए हादसे में एक युवा मौत के मुंह में समा गया और एक 9 साल का बालक गंभीर रूप से घायल हुआ है । विधायक श्री जैन ने बालक के पूरे इलाज का खर्चा उठाने की बात की है और डॉक्टरों से बात कर उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं अधिकारियों से बात कर मामले में कार्यवाही करने को कहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया