अनूपपुर: तीनाें हाथी पहुंचे जैतहरी नगर, मंडी में धान से भरा पेट
अनूपपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में तीन हाथियों का समूह बुधवार रात धनगवां बीट के जंगल से निकल कर कई गांव में बिचरण करते हुए नगर परिषद जैतहरी में प्रवेश किया। इस दौरान तीनो हाथी धान मंडी पहुंचे, मानो वह धान का निरीक्षण कर रहें हो जो सुबह होते ही वापस पचौहा गांव से लगे पाठबाबा के जंगल में डेरा जमा लिया। ज्ञात हो कि कई दिन बाद हाथियों का समूह जंगल से निकल कर विचरण किए जाने पर कई गांव की ग्रामीण हाथियों के समूह को अपने क्षेत्र से दूर भगाए जाने का प्रयास किया।
बुधवार को 23वें दिन तीन हाथियों का समूह जैतहरी इलाके के वन परिक्षेत्र, थाना एवं तहसील के धनगवा वन बीट के कुसुमहाई के जंगल में दिन व्यतीत कर रहें थे। कई दिन बाद जंगल से रात में निकल कर कुसुमहाई, पटौरा, टकहुली से लहरपुर होते हुए जैतहरी वेंकटनगर मुख्य मार्ग को पार करते हुए नगर परिषद जैतहरी के लाईनपार मोहल्ला में पहुंचकर खेतों में लगी फसलों एवं सब्जियों को अपना आहार बनाते हुए देर रात धान मंडी के समीप पहुंचे इस दौरान धान मंडी में रखी धान को अपना आहार नहीं बना थे तभी कई गांव के लोग एकत्रित होने हो-हल्ला करने पर हाथी गुरूवार की सुबह होने पर ग्राम पंचायत पचौहा के पाठबाबा जंगल में चले गये।
हाथियों के द्वारा ग्रामीणों के भगाए जाने पर कई बार अपनी सुरक्षा को देखते हुए दौड़ाने का प्रयास किया इस बीच वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा, परिक्षेत्र सहायक गिरारी कुंवर सिंह सोर्ठे, वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल सहित पुलिस एवं ग्रामीणों के साथ पूरी रात हाथियों के विचरण पर निगरानी करते हुए ग्रामीण जनों को सचेत एवं सतर्क करते रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला