अनूपपुर: राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद की प्रदेश कार्य समिति घोषणा
अनूपपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के प्रदेश सम्मेलन में राष्ट्रीय सचिव देवशंकर अवस्थी द्वारा मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजेश दुबे को आगामी दो वर्षों के लिए प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष राजेश दुबे ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए अनूपपुर जिले को प्रदेश के समिति में 3 लोगो को प्रतिनिधित्व दिया गया हैं।
राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद का सोमवार की रात तक चले प्रदेश सम्मेोलन में राष्ट्रीय सचिव देवशंकर अवस्थी द्वारा मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजेश दुबे को आगामी दो वर्षों के लिए प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया। प्रदेश अध्यक्ष राजेश दुबे ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए अनूपपुर जिले को प्रदेश के समिति में 3 लोगो को प्रतिनिधित्व दिया गया हैं। जिसमे राजेश शुक्ला को एक बार फिर प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर बनाया गया हैं। कमलेश मिश्रा को प्रदेश सहसचिव बनाया गया हैं। वहीं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य के रूप में कैलाश पांडे की नियुक्ति की घोषणा की गई हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला अनूपपुर के सेटलाइट नक्षत्र न्यूज चैनल का जिला ब्यूरो दुर्गा प्रसाद यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया हैं। सभी नियुक्त पदाधिकारीयो को सम्मेलन में उपस्थित समस्त पत्रकारों एवं अतिथियों के द्वारा नियुक्त होने बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की गई।
प्रदेश सम्मेलन में राजेश दुबे प्रदेश अध्यक्ष,विलोक पाठक मुख्य महासचिव, अनुरोध पटेरिया संगठन महासचिव, चंद्रशेखर शर्मा प्रदेश प्रवक्ता,के जी शर्मा अनुशासन समिति प्रमुख, राजेश शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा प्रदेश महासचिव हुए मनोनीत।
परिषद के राष्ट्रीय संयोजक नलिनकांत बाजपेई एवं राष्ट्रीय सचिव देव शंकर अवस्थी ने कहा कि वर्तमान में प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म शुरू होने के बाद जहां पत्रकारिता के कार्य में वृद्धि हुई है। आज पत्रकारिता को सही दिशा देने की जरूरत है और जिस मिशन को लेकर पत्रकारिता की शुरुआत की गई थी,उन उद्देश्यों के लिए पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को भी सजग और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जरूरत है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ए आई के जमाने में भी हमें फील्ड पर उपस्थित होकर दुख दर्द को महसूस कर शब्दों में लिखना होगा. ए आई इस काम में हमारी मदद नहीं कर सकेगा।
प्रदेश संगठन महासचिव अनुरोध पटेरिया एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला, प्रदेश महासचिव संदीप मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों को समाज के हित में आवाज उठानी चाहिए, साथ ही साथ प्रत्येक पत्रकार को अपने पत्र समूह में लिखने वाली लेखनी ऐसी होना चाहिए जिससे जनता का हित हो समाज का हित हो, क्योंकि पत्रकार द्वारा लिखी गई बात को अधिकांश लोग सत्य मानते हैं और उसके लिखे हुए पर अनुसरण करने का प्रयास भी करते हैं इसलिए पत्रकारों को जो भी लिखे जैसा भी लिखे सही लिखे सटीक लिखें और सच को लिखे यह आज की नितांत आवश्यकता भी है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में शांति कुटी आश्रम अमरकंटक के महंत स्वामी रामभूषण दासजी महाराज ने अपने आशीर्वचन में प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन की सफलता पर अपनी ओर से खुशी जाहिर करते हुए सभी पत्रकारों को आशीर्वाद दिया उन्होंने मां नर्मदा से प्रार्थना की की मां जगत जननी सभी पत्र समूह से जुड़े पत्रकारों को और परिषद के पदाधिकारीयों को सुख शांति और ऐश्वर्य के साथ-साथ स्वस्थ मय मंगलमय जीवन दे ऐसी कामना पूज्य संत ने अपने आशीर्वाद वचन में कही। उन्होंने पत्रकारों को सत्य संयम और सदाचार के साथ सामाजिक जीवन में अपनी लेखनी का प्रयोग करना चाहिए।पर जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि विधायक फुन्देलाल मार्को ने ने कहा कि सभी पत्रकारों को सरकार और आम आदमी के बीच सेतु का काम करना चाहिए। समाज मे जो कुछ घटित हो रहा है या जो होना चाहिए इसकी आवाज अपनी कलम के माध्यम से शासन तक पहुंचाए है सत्ता तक पहुंचाये है, सरकार तक पहुंचाएं और उसे हल करने में अपनी अहम भूमिका भी निभाये।
राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानन्द तिवारी और राष्ट्रीय मुख्य महासचिव रजत गुप्ता जो प्रदेश से बाहर होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके उन्होंने वर्चुली रूप से अपनी ओर से अनूपपुर इकाई को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा की पत्रकारों को आज एकजुटता की जरुरत हैं। पत्रकारों को स्वच्छता के क्षेत्र में अहम भूमिका निभानी चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश दुबे एवं प्रदेश के मुख्य महासचिव विलोक पाठक ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी परिषद के साथी पत्रकार मैं नहीं हम में भरोसा रखते हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता के साथ-साथ हमें पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश शासन के मंत्री के समक्ष मजीठिया आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग उठाई। उन्होंने अनूपपुर और कोतमा इकाई को आस्वस्त किया कि राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद पूरी प्रदेश की इकाई आपके साथ है जब भी कहीं पत्र पत्रकार और पत्रकारिता की चुनौती से लड़ने के लिए आवश्यकता महसूस होगी पूरी प्रदेश के इकाई आपके साथ खड़ी रहेगी।
इस अवसर पर कोतमा के पत्रकारिता के सशक्त हस्ताक्षरों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने पत्रकारिता में सराहनीय कार्य किया। इस अवसर पर पत्रकारों के हितों को ले कर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल को पत्रकार भवन की मांग का मांगपत्र भी सौपा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला