उज्जैनः सुपारी देकर साड़ी व्यवसायी की कार में लगवाई थी आग

 


उज्जैन, 20 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में साड़ी व्यवसायी के साथ ही रियल एस्टेट का कारोबार करने वाले धनवानी की कार में आग लगाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा। सूत्रों का दावा है कि दोनों आरोपियों ने सुपारी लेकर साड़ी व्यवसायी की कार को आग के हवाले किया था।

साड़ी व्यवसायी नरेश धनवानी के घर के बाहर खड़ी कार में आग लगाने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्त में आया बदमाश चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जबकि दूसरा बदमाश भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते सुपारी देकर उक्त घटना करवाई गई है। हालंाकि जब तक दोनों आरोपियों का आमना सामना नहीं होगा तब तक कार में आग लगाने की सही वजह सामने नहीं आएगी।

फुटेज से हुई पहचान

गौरतलब है कि साड़ी व्यवसायी एलपी भार्गव नगर कॉलोनी निवासी नरेश धनवानी के घर के बाहर रविवार-सोमवार तडक़े खड़ी कार में पेट्रोल डालकर अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी थी। आगजनी के कारण कार पूरी तरह से जल गई थी। सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश दिखाई दिए थे, जो शाल ओढक़र आए और कार में आग लगाकर भाग निकले थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच की तो दो हिस्ट्रीशीटर के नाम सामने आए थे। जिसके बाद पुलिस ने चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र से एक बदमाश को हिरासत में ले लिया है। जबकि भैरवगढ़ क्षेत्र में रहने वाले दूसरे हिस्ट्रीशीटर बदमाश को तलाशा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल