एस.आई.आर का कमाल : 22 वर्षों बाद मां से मिला बेटा, एसआईआर से चला पता चला बेटा जीवित है
मंदसौर, 10 जनवरी (हि.स.)। निर्वाचन आयोग भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण जिसका उद्देशय मतदाता सूची को अपडेट करना है जिसके फलस्वरूप मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के थाना नई आबादी अंतर्गत पिछले 22 वर्षो से गुमशुदा विनोद पुत्र बालुराम गायरी (45) निवासी ढाकरिया मोहल्ला खिलचीपुरा मंदसौर द्वारा एसआईआर के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाने के लिए ग्राम पंचायत से माता-पिता का ईपीक नम्बर चाहा गया। उक्त जानकारी गुमशुदा की माता को प्राप्त हुई जिसके पश्चात गुमशुदा के माता द्वारा थाना नई आबादी मंदसौर पर एक लेखी आवेदन प्रस्तुत किया मामले की गंभीरता को लेते हुए फरियादीया की सूचना पर थाना प्रभारी नई आबादी उनि. कुलदीपसिंह के नेतृत्व में थाना नई आबादी पर एक टीम गठीत की गई ।
गठित टीम द्वारा ग्राम पंचायत व तहसील निर्वाचन कार्यालय मंदसौर से संबधित के संबंध में जानकारी एकत्रीत कर गुमशुदा के वर्तमान पते की जानकारी प्राप्त कर गुमशुदा व उसकी पत्नी व उसके दो बच्चे का पता लगाया गया बाद गुमशुदा व उसके बच्चो को सकुशल गुमशुदा की माँ की पीडा को देखते हुए लाने का प्रयास किया गया। थाना नई आबादी मंदसौर पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से एक लम्बे समय से बिछडे परिवार को पुन: मिलाने की दिशा मे महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
लव मैरिज के बाद घर छोड़ दिया था
जांच में सामने आया कि वर्ष 2003 में विनोद ने पुष्पा नामक युवती से प्रेम विवाह किया था और इसके बाद घर छोड़कर चला गया था। परिजनों ने उस समय उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी और वर्षों तक उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। अब कहीं जाकर एस.आई.आर. से चला पता चला बेटा जीवित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया