अनूपपुर: आवेदक को परेशान करने पर पटवारी हल्का उमरदा पर 5 हजार रू. का जुर्माना

 


अनूपपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के तहसील कोतमा के ग्राम मझटोलिया निवासी की शिकायत पर अपर कलेक्टर ने शुक्रवार को पटवारी हल्का उमरदा अनिल वर्मा पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए जिला रेडक्रास सोसायटी के बैंक खाता में जमा करने के निर्देश दिये हैं।

जानकारी के अनुसार जनसुनवाई में आए तहसील कोतमा के ग्राम मझटोलिया निवासी शालिक राम केवट के भूमि के सीमांकन संबंधी प्रकरण का जन आकांक्षा पोर्टल में समाधानकारक/संतुष्टिपूर्वक निराकरण दर्ज नही करने तथा आवेदक को अनावश्यक रूप से परेशान करने तथा शिकायत के निराकरण पर अनावश्यक विलम्ब करने पर अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय ने तहसील कोतमा के पटवारी हल्का उमरदा अनिल वर्मा पर 5 हजार रुपये की शास्ति अधिरोपित कर पटवारी को अधिरोपित शास्ति की राशि अनिवार्य रूप से जिला रेडक्रास सोसायटी के बैंक खाता में जमा कराते हुए जमा राशि की पावती कलेक्ट्रेट स्थित लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला