अनूपपुर: 6 माह से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
अनूपपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के थाना अमरकंटक अंतर्गत ग्राम बिलासपुर निवासी 45 वर्षीय कविता बाई की हत्या के मामले में पुलिस ने छह माह से फरार आरोपी परदेशी विश्वकर्मा को कोरबा से गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश किया जहां से आज जेल भेज दिया गया।
एसडीओपी नवीन तिवारी ने बताया कि घटना 23 जुलाई की हैं जब मृतिका का शव उसके घर में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। मृतिका के बेटे जितेन्द्र कुमार बरनवा की शिकायत पर थाना अमरकंटक में मर्ग कायम किया गया। जांच के दौरान पता चला कि मृतिका ने अपने घर में आरोपी को करीब दो साल से रखा था। आरोपी ने मृतिका के चरित्र पर शक कर कई बार मारपीट की थी। 22 जुलाई की शाम आरोपी ने डंडा से मारपीट करते हुए मृतिका को घर के अंदर खींचा और हत्या करने के बाद शव को खटिया में छोड़कर फरार हो गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि मृतिका की सिर, पीठ, पसली, हाथ और कूल्हे में गंभीर चोटें लगी थीं, जिससे उसकी मौत हुई। आरोपी परदेशी विश्वकर्मा के खिलाफ हत्या और अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को लगातार तलाश कर रहीं थी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी को कोरबा जिले से गिरफ्तार किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला